जबलपुर।पत्रकारिता की दम पर फर्जी पत्रकारों ने दो दिन में दो लोगों को ब्लैकमेल कर 86 हजार रुपए की ठगी की. गुरुवार रात इन फर्जी पत्रकारों ने क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर एक महिला को ब्लैकमेल कर 50 हजार रुपए ऐंठे. वहीं दुसरे दिन एक ड्राइवर से इन फर्जी पत्रकारों ने घर में घुसकर साढ़े 36 हजार रुपए ऐंठ लिए. पीड़ित युवक फर्जी पत्रकारों के डर से अपने जिले नरसिंहपुर चला गया था. पीड़ित महिला ने आरोपियों की शिकायत मदनमहल थाने में की. इसकी सुचना पीड़ित युवक को मिली तो उसने भी ग्वारीघाट थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत की.
घर में घुसकर आरोपियों ने मांगे पैसे
नरसिंहपुर निवासी आशु ने बताया कि वह जबलपुर में ड्राइवर का काम करता है. भीमनगर ग्वारीघाट में उसने किराए का मकान ले रखा था. 4 जुलाई की शाम जब वह अपने भीमनगर स्थित किराए के घर में महिला मित्र के साथ था, तभी विवेक मिश्रा, जेपी सिंह, पंकज और तीन अन्य लोग उसके कमरे पर आ गए. आरोपियों ने जोर-जोर से दरवाजा खटखटाया और दरवाजा खोलने पर एकदम से अंदर घुस गए. वीडियो बनाते हुए रुपए की डिमांड करने लगे.