जबलपुर। शहर के युवक-युवतियों को सेना में भर्ती करवाने का झांसा देकर, उनसे लाखों रूपए ठगने वाले फर्जी कैप्टन सोनू रजक को पुलिस ने दबोच लिया है. वह खुद को आर्मी कैप्टन बता रहा था. जिसे रामपुर पुलिस चौकी के स्टाफ ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अभय रजक के तौर पर हुई है. जालसाज के झांसे में फंस कर कई लोगों ने अपनी जमा पूंजी तक गवां दी है.
सेना का फर्जी आर्मी कैप्टन गिरफ्तार सोमवार को इस पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ तो उसके मार्गदर्शन में ट्रेनिंग करने वाले युवक-युक्तियां भी सन्न रह गए. रामपुर पुलिस चौकी ने जालसाज कैप्टन को गिरफ्तार कर उसके पास से सेना की फर्जी सील, मुहर और लेटर भी जब्त किया है.
एसपी अमित सिंह के मुताबिक सचिन राजपूत ने शिकायत की थी कि पिछले एक महीने से अभय रजक नाम का एक व्यक्ति पड़ोस में किराए पर रह रहा है और खुद को आर्मी का कैप्टन बताता है, बाकायदा आर्मी का कॉम्बेट और ग्रीन ड्रेस जिसके कंधे पर जेक रायफल लिखा हुआ था, ये ड्रेस पहन कर आता-जाता है. अभय ने रहवासियों को बताया कि वह आर्मी में भर्ती के लिए ट्रेनिंग देता है और भर्ती भी करवाता है. आरोपी ने अभी तक करीब 12 से ज्यादा युवाओं को सेना में भर्ती करवाने के नाम से लाखों रुपए की ठगी भी की है.
शिकायत के बाद जब पुलिस ने कार्रवाई की तो गिरफ्त में आए आरोपी ने बताया कि उसकी सेना में भर्ती होने की ख्वाहिश थी, पर लंबाई कम होने के चलते वह हर बार रिजेक्ट हो जाता था. लगातार सेना की भर्ती से रिजेक्ट होने के चलते उसने ये पूरा फर्जीवाड़ा करने का एक प्लान बनाया और युवाओं को फर्जी ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया. फिलहाल रामपुर चौकी पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.