मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में मकर संक्रांति पर नहीं लगे मेले, सामूहिक स्नान पर भी प्रतिबंध - जबलपुर नर्मदा घाट पर सामूहिक स्नान पर प्रतिबंध

जबलपुर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए मकर संक्रांति पर सामूहिक स्नान पर प्रतिबंध लगाया है. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर एसडीएम-तहसीलदार लगातार उन स्थानों पर नजर बनाए हुए हैं,

Tilwaraghat
तिलवाराघाट

By

Published : Jan 14, 2022, 2:52 PM IST

जबलपुर।कोरोना संक्रमण की (makar sankranti festival in jabalpur) बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर जबलपुर जिला प्रशासन ने मकर संक्रांति पर्व के दौरान होने वाले तमाम मेलों और समारोह में रोक लगा दी है. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर एसडीएम-तहसीलदार लगातार उन स्थानों पर नजर बनाए हुए हैं, जहां पर मकर संक्रांति पर्व के समय मेलों का आयोजन होता हैं.

नर्मदा किनारे नहीं लगे मकर संक्रांति पर मेले
मां नर्मदा के ग्वारीघाट, भेड़ाघाट और तिलवाराघाट में हर साल मकर संक्रांति (restriction in jabalpur on makar sankranti) के समय बड़े स्तर पर मेले का आयोजन होता है. इस बार कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए घाटों पर होने वाले मेलों के आयोजन पर जिला प्रशासन ने पूरी तरह से रोक लगा दी है. घाटों के सामने बैरिकेडिंग की गई है, जहां पर पुलिस को भी तैनात किया गया है.

सामूहिक स्नान पर भी रहेगा प्रतिबंध
एसडीएम दिव्या अवस्थी ने बताया कि नर्मदा घाट (restriction on holy bath in jabalpur) के किनारे सामूहिक स्नान पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. किसी को भी घाट तक जाने की अनुमति नहीं दी गई है. जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि घर पर ही रहकर मकर संक्रांति पर्व मनाए.

New Corona Restrictions in MP: मध्य प्रदेश में 31 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, राजनीतिक रैलियों और मेले भी प्रतिबंधित

जिला प्रशासन की रोक के बावजूद तिलवारा घाट पर मेले का आयोजन किया जा रहा था. झूले लगाए जा रहे थे, बाजार भी सजने लगी थे. इसकी जानकारी जैसे ही एसडीएम दिव्या अवस्थी को लगी, तो वह पुलिस के साथ मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने मेला आयोजक पर कार्रवाई की. साथ ही हिदायत दी कि संक्रमण को देखते हुए मेले का आयोजन पूरी तरह से प्रतिबंध है. लिहाजा किसी भी घाट पर मेले का आयोजन नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details