मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर बीजेपी में गुटबाजी ! पार्टी के दो नेताओं ने एक दूसरे पर लगाए आरोप

जबलपुर पश्चिम से तीन बार विधायक रहे हरेंद्र जीत सिंह बब्बू खुल के मीडिया में बयान दे रहे हैं कि जबलपुर के नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर को पद से हटाया जाना चाहिए, इधर पलटवार करते हुए राममूर्ति मिश्रा का कहना है कि हरेंद्र जीत सिंह बब्बू को चुनाव किसी ने हरवाया नहीं है, बल्कि वह खुद के कामकाज के चलते चुनाव हारे हैं.

JABALPUR
हरेंद्र जीत सिंह

By

Published : Aug 21, 2020, 5:42 PM IST

जबलपुर।बीजेपी से जबलपुर पश्चिम से तीन बार विधायक रहे हरेंद्र जीत सिंह बब्बू खुल के मीडिया में बयान दे रहे हैं कि जबलपुर के नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर को पद से हटाया जाना चाहिए, क्योंकि उन्हीं की वजह से जबलपुर शहर की 3 सीटों पर बीजेपी हार गई है. इसके बाद भी जीएस ठाकुर को अध्यक्ष क्यों बनाया गया है.

जबलपुर में बीजेपी के अंदर गुटबाजी !

बता दें कि बीजेपी में खुलेआम भाषण बाजी करने की परंपरा नहीं है. हरेंद्र जीत सिंह बब्बू पार्टी के छोटे नेता नहीं हैं बल्कि तीन बार विधायक होने के साथ ही एक बार मंत्री रह चुके हैं, इसलिए बब्बू की बगावत को गंभीरता से लिया जा रहा है.

हालांकि बीजेपी संगठन की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है लेकिन जबलपुर पश्चिम के ही भारतीय जनता पार्टी के नेता राममूर्ति मिश्रा जो कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में आए हैं, वह बब्बू की बयानबाजी के खिलाफ जवाब देने उतरे हैं.

राममूर्ति मिश्रा का कहना है हरेंद्र जीत सिंह बब्बू को चुनाव किसी ने हरवाया नहीं है, बल्कि वह खुद के कामकाज के चलते चुनाव हारे हैं. राममूर्ति का कहना है कि बब्बू हताश हो गए हैं इसलिए कुछ भी बयान दे रहे हैं.

जबलपुर भारतीय जनता पार्टी का गढ़ रहा है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान सांसद राकेश सिंह यही के नेता हैं. नगर अध्यक्ष राकेश सिंह के चहेते माने जाते हैं. इसलिए बब्बू की बगावत केवल नगर अध्यक्ष के खिलाफ नहीं हैं . बल्कि ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने राकेश सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details