जबलपुर। प्रदेश के जबलपुर और शहडोल में हुई बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से निजात दी है. जबलपुर में हुई आधे घण्टें की बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. वहीं शहडोल में बुधवार से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है, जिसके बाद शहर में बूंदाबांदी से शुरु हुई बारिश ने लोगों को तेज गर्मी से राहत दी है.
प्री मानसून बारिश से खिले लोगों के चेहरे, तेज गर्मी से राहत - भीषण गर्मी से राहत
मानसून ने मध्यप्रदेश में दस्तक दे दी है. जबलपुर-शहडोल में हुई झमाझम बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत प्रदान की है. जहां लोग 45 डिग्री से ज्यादा के तापमान में रह रहे थे वहीं बारिश होते ही उनके चेहरे खिल गए है.
Rain in Jabalpur-Shahdol
मौसम विभाग के मुताबिक अचानक तेज हवाओं के साथ हुई बारिश कही न कही मानसून के आने की दस्तक दे रही है. बीते कुछ दिनों से दोपहर के बाद आसमान में काले बादल छा रहे थे. जिसके बाद बारिश ने जबलपुर और शहडोल वासियों को बड़ी राहत मिली है.
⦁ प्री मानसून बारिश ने लोगों को गर्मी से दिलाई राहत
⦁ जबलपुर और शहडोल में बरसे मेघ
⦁ आधे घण्टे की बारिश से मौसम हुआ सुहाना
⦁ बारिश का कुछ लोगों ने आनंद भी उठाया