मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब माफिया के खिलाफ आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, लाखों की कच्ची शराब की नष्ट - Assistant Excise Commissioner team

जबलपुर में शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने लाखों रुपए की अवैध शराब नष्ट कर दिया.

Excise Department joint action
आबकारी विभाग की कार्रवाई

By

Published : Jan 10, 2020, 11:36 AM IST

Updated : Jan 10, 2020, 1:24 PM IST

जबलपुर। जिले में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ सहायक आबकारी आयुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. आबकारी विभाग की टीम ने हजारों लीटर कच्ची शराब जब्त कर उसे नष्ट किया है. पांच अज्ञात आरोपियों और शराब बनाने वाली दो महिलाओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.

आबकारी विभाग की कार्रवाई

आबकारी विभाग को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि, चांदमारी में कुछ लोग अवैध रुप से कच्ची शराब बनाने का काम कर रहे हैं. इस सूचना के आधार पर जीएल मरावी के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई की. मौके पर करीब दस हजार किलो महुआ लाहन, जिससे लगभग एक हजार लीटर कच्ची शराब बनायी जा रही थी, जब्त कर मौके पर ही नष्ट कर दिया.

बताया जा रहा है कि चांदमारी में रहने वाली दो महिलाएं कच्ची शराब बनाने का काम करती है. वहीं आबकारी विभाग ने पांच अज्ञात आरोपियों के साथ दोनों महिलाओं के खिलाफ दो प्रकरण दर्ज किए है. अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी है. आरोपी महिलाओं पर आबकारी अधिनियम 1915 की धारा के तहत दंडनीय अपराध दर्ज किए गए हैं.

Last Updated : Jan 10, 2020, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details