जबलपुर। मिशनरी की जमीन को बेचकर करोड़ों की काली कमाई करने वाले एवं शैक्षणिक संस्थाओं में misappropriation of crores करने के मामले में जेल में बंद पूर्व बिशप पीसी सिंह की पत्नी को भी उनके कारनामों में भागीदारी होना उजागर होने पर आरोपी बनाया गया है.
Ex Bishop Fraud भ्रष्टाचार में शामिल पीसी सिंह की पत्नी को भी ईओडब्ल्यू ने बनाया आरोपी, बीमारी की वजह नहीं हुईं गिरफ्तार - पीसी सिंह की पत्नी को भी ईओडब्ल्यू ने बनाया आरोपी
Former Bishop PC Singh और पुत्र पीयूष सिंह के बाद अब पत्नी नोरा सिंह के भी जेल जाने की नौबत आ गई है. पीसी सिंह, पीयूष सिंह के साथ उनका मैनेजर सुरेश जैकब पहले ही जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं. EOW ने जांच के बाद मिले सुबूतों के आधार पत्नी नोरा सिंह को भी आरोपी बनाया है. उनके खिलाफ कई संस्थानों में मैनेजर पद पर रहते हुए लाखों की हेरा-फेरी करने का आरोप है. हालांकि गंभीर बीमारी के चलते नोरा सिंह को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
पत्नी ने भी शैक्षणिक संस्थाओं को लगाई लाखों की चपतः EOW द्वारा नोरा सिंह द्वारा एक साथ कई पदों पर रहते हुए संस्था से वेतन लिया गया और लाखों की चपत लगाने के प्रमाण मिलने पर मामला दर्ज किया गया है. ज्ञात हो कि इस मामले में पीसी सिंह के साथ उनके पुत्र पीयूष व मैनेजर सुरेश जैकब अभी जेल में हैं. सूत्रों के अनुसार जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि पीसी के पद पर रहते हुए उनकी पत्नी नोरा सिंह ने educational institutions से लाखों की वूसली की थी. इसके अलावा वे एक साथ कई पदों पर रहते हुए अलग-अलग वेतन ले रही थीं. पीसी सिंह ने अपनी पत्नी को क्राइस्ट चर्च स्कूल, क्राइस्ट चर्च गर्ल्स हॉस्टल के अलावा कटनी, दमोह के स्कूल व बिलासपुर में हॉस्टल मैनेजर के पद पर रहते हुए इन संस्थाओं को वेतन के अलावा 72 लाख की चपत लगाई.
बीमारी के चलते नहीं हुई गिरफ्तारीःदस्तावेजों की जांच के बाद ईओडब्ल्यू द्वारा नोरा सिंह को भी आरोपी बनाया गया है. जानकारों के अनुसार नोरा सिंह के serious illness से ग्रसित होने के कारण उनकी arrest नहीं की गई है और चालान पेश होने पर उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा.