जबलपुर। मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री लखन घनघोरिया अपना 60वां जन्मदिन मानाने शहर के नेत्रहीन कन्या छात्रावास पहुंचें. जहां उन्होंने कांग्रेस नेता अजय सिंह के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, सबको तो भगवान भी संतुष्ट नहीं कर पाया.
पार्टी में चल रहे असंतोष पर बोले मंत्री घनघोरिया, कहा- ईश्वर भी सबको संतुष्ट नहीं करता - jabalpur
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने अपनी ही सरकार पर खुद की उपेक्षा करने का आरोप लगाया, तो पार्टी में चल रहा असंतोष एक बार फिर सामने आ गया. हालांकि मंत्री लखन घनघोरिया ने ये कह कर सीएम कमलनाथ का बचाव किया है कि, ईश्वर भी सबको संतुष्ट नहीं करता है.
मंत्री लखन घनघोरिया ने दी नेता अजय सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया
दरअसल घनघोरिया से जब पूछा गया कि, कांग्रेस के कई बड़े नेता जिनमें अजय सिंह राहुल भी शामिल हैं, उन्होंने ये आरोप लगाया है कि, मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार उनकी नहीं सुन रही है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लखन घनघोरिया का कहना है कि, 'अजय सिंह जी का दर्द वो खुद ही बता सकते हैं. लेकिन सबको संतुष्ट नहीं किया जा सकता'. सबको तो ईश्वर भी संतुष्ट नहीं कर पाया है, लेकिन ईश्वर सबका है और सब की सुनता है. इसलिए लोगों को ईश्वर पर भरोसा रखना चाहिए.