जबलपुर।शहर से 30 किलोमीटर दूर बसे नकटिया गांव के रहस्यमय पत्थरों की ओर ETV भारत ने प्रशासन का ध्यान लाया था. हाल ही में पानी की किल्लत वाले गांवों की खोज में नकटिया गांव पाया गया था, जहां प्राचीन पत्थरों का एक पहाड़ है. इन पत्थरों की जानकारी ETV भारत ने प्रशासन और समाज के सामने रखी, जिसके बाद जबलपुर जिला प्रशासन के पर्यटक विभाग ने सर्वेक्षण कराने की बात कही है.
प्रशासनिक अधिकारी हेमंत सिंह ने बताया कि पुरातत्व महत्त्व की इस जगह के बारे में सर्वेक्षण किया जाएगा और इसके बारे में पर्यटन विभाग को भी पत्र लिखा जाएगा. इसके अलावा सरकार पहले इन पत्थरों की जांच करवाएगी कि यह कितने पुराने हैं, उसके बाद इनके संरक्षण के लिए काम किया जाएगा. साथ ही अगर इस इलाके में पर्यटन की कोई संभावनाएं होंगी तो उस पर भी विचार किया जाएगा.
जानें नकटिया गांव के बारे में -ईटीवी भारत पर देखिए इतिहास की अनोखी बिरासत, जबलपुर से 30 किलोमीटर दूर है रहस्यमय नकटिया
अधिकारी हेमंत सिंह का कहना है कि जल्द ही वे इस बारे में पुरातत्व विभाग और पर्यटन विभाग को पत्र लिखेंगे. अगर इस इलाके में पर्यटन विभाग और पुरातत्व विभाग दिलचस्पी लेता है तो न सिर्फ पर इस पिछड़े इलाके की तस्वीर बदलेगी बल्कि जबलपुर के इतिहास से जुड़ा हुआ एक ऐसा पन्ना भी खुलेगा जिसके बारे में आज तक किसी ने न सुना है और न ही जाना है.