मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर-ईटीवी भारत की खबर का असर,सील हो सकता है सिटी अस्पताल - ईटीवी भारत की खबर का असर

जबलपुर शहर का प्रतिष्ठित सिटी अस्पताल शासन के आदेश का उल्लंघन करते हुए अधिक राशि वसूल कर रही है. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है.

etv bharat news impact
जबलपुर सिटी हॉस्पिटल, ईटीवी भारत की खबर का असर

By

Published : Apr 11, 2021, 9:43 PM IST

Updated : Apr 11, 2021, 10:23 PM IST

जबलपुर.जबलपुर शहर का प्रतिष्ठित सिटी अस्पताल शासन के आदेश का उल्लंघन करते हुए अधिक राशि वसूल कर रही है. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. इसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सिटी अस्पताल को नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे में जवाब मांगा है. साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर अस्पताल का जवाब संतोषजनक नहीं रहता तो फिर सिटी अस्पताल के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की जाएगी.

ईटीवी भारत की खबर का असर

सील हो सकता है सिटी अस्पताल
मामला यह है कि राज्य सरकार ने सिटी स्कैन की जांच के लिए रेट निर्धारित कर दिए हैं. यह दाम है 3000 रु है जबकि जबलपुर का प्रायवेट हॉस्पिटल, सिटी अस्पताल शासन के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए इसके लिए 5175 रु वसूल रहा है. यह जानकारी जब ईटीवी भारत ने मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी को दी तो उन्होंने इसे अस्पताल की बड़ी लापरवाही माना. सीएमएचओ ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए अस्पताल को नोटिस जारी किया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि अस्पताल प्रबंधन का जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर सिटी अस्पताल को सील करने की भी कार्यवाही की जाए.

Last Updated : Apr 11, 2021, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details