जबलपुर। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ यानी EOW जबलपुर की टीम ने बिलहरी स्थित आनंद तारा के बंगला नंबर 42 पर छापेमार कार्रवाई की है. PHE के रिटायर्ड SDO के कई कंपनियों में इन्वेस्टमेंट होने के साक्ष्य मिले हैं.
PHE से रिटायर्ड अधिकारी के 4 ठिकानों पर EOW का छापा कंपनियों में रिटायर्ड SDO सुरेश उपाध्याय और उनके परिजनों के नाम से पर निवेश किया गया है. डॉल्फिन इंडिया ,वीनस इंडिया ,आदित्य इंफ्रा और गंगा फूड्स कंपनी में निवेश किए गए हैं. चैतन्य सिटी में 150 से अधिक प्लॉट्स के भी सबूत मिले हैं. 30 एकड़ जमीन ,2 किलो सोना भी जब्त किया गया है. अब तक करीब 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा हो चुका है. कुल संपत्ति का अभी आंकलन जारी है.
ईओडब्ल्यू को सूचना मिली थी कि पीएचई से रिटायर अधिकारी सुरेश उपाध्याय के पास आय से अधिक संपत्ति है. EOW के डीएसपी राज्यवर्धन माहेश्वरी के नेतृत्व में टीम ने सुरेश उपाध्याय के घर पर दबिश दी है. फिलहाल जांच जारी है. कार्रवाई में करोड़ों की काली कमाई उजागर हो सकती है.
EOW की टीम ने बिलहरी स्थित सुरेश उपाध्याय के घर सहित 4 जगहों पर छापा मारा है. मंगलवार सुबह से ही EOW की टीम सुरेश उपाध्याय के पैतृक निवास बीटा कजरवारा सहित सिविल लाइन कार्यालय में जांच कर रही है.
अबतक की जांच में ईओडब्ल्यू को करोड़ों रुपए की आय से अधिक संपत्ति की जानकारी मिली है. जब EOW की टीम ने छापा मारा, तो उस समय सुरेश उपाध्याय का परिवार सो रहा था. सुरेश उपाध्याय का बिलहरी में जिस जगह बंगला है, उसकी कीमत ही करोड़ों में है. इसके अलावा उपाध्याय के पास 6 से ज्यादा फोरव्हीलर वाहन भी मिले हैं. EOW की जांच टीम ने पाया कि पीएचई से रिटायर अधिकारी सुरेश उपाध्याय ने अपनी काली कमाई पत्नी, बेटे और बेटी के नाम भी की है. EOW ने न्यायालय से वारंट लेकर सुरेश उपाध्याय के घर पर छापा मारा है.