मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धान खरीदी घोटाले में EOW की बड़ी कार्रवाई, कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - धान खरीदी घोटाले में EOW की बड़ी कार्रवाई

जबलपुर समेत आसपास के जिलों में लगातार हो रही खराब धान खरीदी को लेकर EOW ने बड़ी कार्रवाई की है. खराब धान खरीदी के बाद मंडला,बालाघाट,जबलपुर के अधिकारियों सहित मिलर के खिलाफ EOW ने FIR दर्ज की है.

EOW
जबलपुर

By

Published : Nov 29, 2020, 9:22 AM IST

Updated : Nov 29, 2020, 10:00 AM IST

जबलपुर।प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर समेत आसपास के जिलों मेंलगातार हो रही घटिया धान खरीदी और फिर इस धान की खराब मिलिंग के मामले में जबलपुर EOW ने बड़ी कार्रवाई की है. EOW ने अभी तक अपनी प्रारंभिक जांच में धान मिलिंग में बड़ी गड़बड़ी पाई है. हालांकि जांच के बाद मंडला,बालाघाट,जबलपुर के अधिकारियों सहित मिलर के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

जबलपुर EOW ने अपनी जांच में पाया कि मंडला, बालाघाट सहित जबलपुर से जो धान मिले हैं. वह 2 से 3 साल पुराने और खराब बताए जा रहे हैं जिसे मिल में लाकर उनकी मिलिंग करवाई गई, वहीं जांच में ये भी पाया कि मिलर्स ने क्षमता से ज्यादा धान की मिलिंग की थी. हालांकि EOW की जांच में अभी और कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है.

दूसरे प्रदेशों से मिलर्स ने खरीदी थी धान
जबलपुर EOW की जांच में कुछ अन्य तथ्य भी निकल कर आएं हैं, जांच में पाया गया है कि मंडला, बालाघाट से जबलपुर के मिलर्स ने खराब धानों को अन्य प्रदेशों से कम कीमत में मंगवाकर उसे जबलपुर मंडला और बालाघाट में खपाने की कोशिश की थी. EOW ने मंडला, बालाघाट, जबलपुर के सिविल सप्लाई अधिकारी और मिलर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. जिन पर 429,472, 120 बी की धारा लगाई गई है.

Last Updated : Nov 29, 2020, 10:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details