मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंजीनियर ने ज्यादा रकम देने का लालच देकर किसानों से हड़पी उनकी जमीन, न्याय के लिए भटक रहे बेबस किसान

जबलपुर में सिंचाई विभाग में पदस्थ इंजीनियर ने 300 से ज्यादा किसानों के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी की है.

By

Published : Oct 13, 2019, 4:03 AM IST

इंजीनियर ने लूटी किसानों की जमीन

जबलपुर। शहर के कजरवारा गांव में तीन करोड़ 60 लाख रुपये के जमीन के मालिक, जो अब वे नेपियर टाउन इलाके में सड़क किनारे चाय की दुकान चलाने के लिए मजबूर है. गांव के ही एक इंजीनियर सुरेश उपाध्याय ने किसानों को लालच दिया कि वे करोड़ों के दामों में उनकी जमीन खरीद लेंगे, लेकिन इनकी जमीन लूट ली गई.

इंजीनियर ने किसानों से हड़पी जमीन
दरअसल, इस मामले में इंजीनियर ने अनारी लाल पटेल को 14 लाख 11 हजार रुपये दिए थे और बाकी के पैसे, बाद में देने की बात कही थी. हालांकि अनारी ने जमीन के दस्तावेजों पर दस्तखत नहीं किए , लेकिन उसे पता ही नहीं लगा की जमीन अनारी से सुरेश उपाध्याय के गुर्गे के नाम पर कब दर्ज हो गई. जब अनारी अपने बाकी के पैसे मांगने गया, तो पहले गुंडों और पुलिस द्वारा डराया-धमकाया गया. किसान का आरोप है सुरेश ने पूरे सिस्टम को खरीद लिया है. इंजीनियर की किसानों को ठगने की कहानी एक किसान के साथ नहीं है बल्कि कई किसानों को इंजीनियर ने चूना लगाया है. इसी कड़ी में गांव के ही हल्के राम से भी इंजीनियर ने ज्यादा रकम का लालच लेकर उसकी करोडो़ की जमीन के बदले आरोपी इंजीनियर ने महज किसान को 24 लाख रुपय थमा दिए. जब किसान ने अपने बाकी के पैसे इंजीनियर से मांगे तो उसे भी जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया. फरियादी ने बताया कि जब ये लोग इंजीनियर की शिकायत करने थाने जाते हैं तो पुलिस भी इंजीनियर का साथ देती है. पुलिस ने अभी तक आरोपी इंजीनियर के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं की है. सुरेश उपाध्याय सिंचाई विभाग में इंजीनियर थे. बीते दिनों पहले आय से अधिक संपत्ति मामले में ईओडब्ल्यू ने छापा मारा और जांच शुरू की. सुरेश उपाध्याय के पास से 300 एकड़ जमीन मिली है. इसने लगभग 300 किसानों से फ्राड किया है. अब किसान चाहते है कि सरकार उन्हें जल्द से जल्द न्याय दिलाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details