जबलपुर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी प्रियव्रत सिंह मंगलवार को जबलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि देश में पिछले 5 वर्षों में महंगाई जिस कदर बढ़ी है, उसका अंदाजा किसी को नहीं था.बढ़ती हुई मंहगाई दर से आम आदमी को गृहस्थी चलाना मुश्किल हो गया है. वहीं रोजगार बढ़ना तो दूर, कई लोग बेरोजगार हो गए हैं.
देश की आर्थव्यवस्था पर ऊर्जा मंत्री ने जताई चिंता, केंद्र सरकार को बताया जिम्मेदार - mp news
जबलपुर में प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि अर्थव्यवस्था से जनता का ध्यान भटकाने के लिए मोदी सरकार विवादित मुद्दे उछाल रही है.
![देश की आर्थव्यवस्था पर ऊर्जा मंत्री ने जताई चिंता, केंद्र सरकार को बताया जिम्मेदार energy-minister-expressed-concern-over-the-countrys-economy-in-jabalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5708517-thumbnail-3x2-img.jpg)
ऊर्जा मंत्री ने केंद्र सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था बिगाड़ने के लिए मोदी सरकार की गलत नीतियां ही जिम्मेदार हैं. जनता का अर्थव्यवस्था से ध्यान भटकाने के लिए ही मोदी सरकार विवादित मुद्दे उछाल रही है. वहीं प्रदेश में बिजली के दामों में वृद्धि को लेकर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इतना लंबा घाटा आसानी से पूरा नहीं हो सकता है. एक दो साल या फिर उससे ज्यादा समय भी बिजली के घाटों को कम करने में लगेगा.
उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल में ऐसी कोई योजना नही है. हालांकि, इस विषय पर उन्होंने नियामक आयोग का हवाले देते हुए कहा कि ये काम आयोग है. वहीं इंदिरा गांधी गृह ज्योति योजना को उर्जा मंत्री ने जनता के लिए सफल योजना बताई है.