ग्वालियर। शहर में स्थित सती विहार और राधा विहार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वर्चुअल तरीके से 47 लाख रुपये की लागत से होने वाले विद्युतिकरण कार्य का भूमि पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्युतीकरण कार्य तेजी से पूरा कराया जाएगा. इस क्षेत्र में विद्युतीकरण होते ही हर घर की बिजली समस्या भी हल हो जाएगी, ताकि विकास को गति मिल सकें.
मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार पूरी ताकत के साथ घर-घर बिजली पंहुचाने में जुटी हुई है. यहीं वजह है कि सती विहार में 19 लाख 36 हजार रुपये और राधा विहार में 27 लाख 64 हजार रुपये की लागत से विद्युतीकरण कार्य किया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए 1 किलोवाट बिजली के लिए 31 अगस्त 2020 तक के बिल स्थगित कर दिए हैं. हालांकि सितम्बर माह का बिल ही दिया जायेगा, जिसमें पिछला बकाया बिल शामिल नहीं होगा.