मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर: फिर चला भू-माफिया पर प्रशासन का बुलडोजर

प्रदेश भर में सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए मुहिम चलाई जा रही है. इसी को लेकर जबलपुर में एक बार फिर माफिया दमन दल की टीम ने 60 लाख रुपए की जमीन को मुक्त करवाया.

Encroachment of land in Jabalpur
फिर चला माफिया दल का बुलडोजर

By

Published : Mar 9, 2021, 6:19 PM IST

जबलपुर। माफिया दमन दल की टीम एक बार फिर सक्रिय हुई है. टीम ने माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 60 लाख रुपए की सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को मुक्त करवाया. प्रशासन की नजर इस जमीन पर तब पड़ी जब भू-माफिया सरकारी जमीन पर बाउंड्री बनाकर मकान बनने की तैयारी कर रहे थे.

माफिया पर कार्रवाई

टीम ने अवैध बाउंड्री को तोड़ा
सूचना मिलते ही माफिया दल प्रभारी कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर राजस्व की टीम, नगर निगम और पुलिस के साथ रांझी स्थित मोहनियां पहुंची. जहां माफिया जेनेफर उर्फ जेनी बानो की बनाई गई अवैध बाउंड्री को तोड़ा गया. इस दौरान मौके पर कई अतिक्रमण दस्ते की टीमें मौजूद रहीं.

शाजापुर: प्रशासन का चला बुल्डोजर, 34 अतिक्रमण तोड़े

जमीन पर सालों से कर रखा था कब्जा
नायब तहसीलदार के मुताबिक, कई आपराधिक मामलों में लिप्त जेनेफर बानो ने मोहनिया में स्थित करीब 6 हजार वर्ग फीट की जमीन पर सालों से कब्जा किया हुआ था, जिसे प्रशासन ने मुक्त करवाया है. जमीन की कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details