जबलपुर। माफिया दमन दल की टीम एक बार फिर सक्रिय हुई है. टीम ने माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 60 लाख रुपए की सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को मुक्त करवाया. प्रशासन की नजर इस जमीन पर तब पड़ी जब भू-माफिया सरकारी जमीन पर बाउंड्री बनाकर मकान बनने की तैयारी कर रहे थे.
टीम ने अवैध बाउंड्री को तोड़ा
सूचना मिलते ही माफिया दल प्रभारी कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर राजस्व की टीम, नगर निगम और पुलिस के साथ रांझी स्थित मोहनियां पहुंची. जहां माफिया जेनेफर उर्फ जेनी बानो की बनाई गई अवैध बाउंड्री को तोड़ा गया. इस दौरान मौके पर कई अतिक्रमण दस्ते की टीमें मौजूद रहीं.