जबलपुर।नए कृषि कानूनों के विरोध में आज बुलाए गए भारत बंद का केंद्रीय सुरक्षा संस्थान के कर्मचारियों ने समर्थन किया. किसान बिल के विरोध में जबलपुर की ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया, गन कैरिज फैक्ट्री, व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर और ग्रे आयरन फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों ने अपने भोजन का समय का बहिष्कार किया और फैक्ट्री के बाहर धरना दिया. कर्मचारियों का मानना है कि केंद्र सरकार का यह बिल श्रम और किसान विरोधी है. जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा.
रक्षा मंत्रालय से जुड़े देश के तीन बड़े संगठन में से दो संघ ऑल इंडिया डिफेंस एंप्लॉय फेडरेशन और नेशनल डिफेंस वर्क फेडरेशन ने सड़कों पर उतर कर कृषि बिल का विरोध किया. राष्ट्रीय कर्मचारी नेता अरूण दुबे का कहना है कि सुरक्षा संस्थान के कर्मचारी भी केंद्र सरकार से पीड़ित है. सरकार भी सुरक्षा संस्थानों को निजीकरण करने की फिराक में है. इसके साथ ही अब किसान बिल लाकर किसानों को सताया जा रहा है.