मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर: दुकान में लगी आग, लाखों रुपए का सामान जलकर राख - जबलपुर

जबलपुर के ओमती इलाके में शनिवार सुबह-सुबह एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लग गई, जिससे दुकान में मौजूद लाखों का सामान जलकर राख हो गया, वहीं दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया.

Shop on fire in Omati area of Jabalpur
जबलपुर में इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग

By

Published : Nov 14, 2020, 1:22 PM IST

जबलपुर। शहर के बड़ी ओमती इलाके में तड़के सुबह एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में अचानक आग लग गई. दूकान में आग लगने से लाखों रुपए का समान जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि दुकान में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट था. इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आग लगने के दौरान दुकान में नहीं था कोई मौजूद

बताया जा रहा है दिवाली त्योहार के चलते दुकान मालिक ने देर रात दूकान बंद कर थी, और वह अपने घर चला गया था, रात करीब तीन बजे दुकान मालिक के पास फोन आया, कि उसकी दुकान में आग लगी है, जिसके बाद आनन फानन में वह अपनी दुकान पहुंचे, तब तक दुकान में आग फैल चुकी थी, वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया.

दिवाली के चलते दुकान में रखा था लाखों रुपए का सामान

बताया जा रहा है कि दीवाली के चलते दुकानदार ने अपनी दूकान में लाखों रुपए का सामान लाकर रखा था, चूंकि आज दिवाली है, लिहाजा शुक्रवार की रात को भी दुकान काफी देर तक खुली रही. आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, और आग पर काबू पाया गया, दुकानदार के मुताबिक दुकान में रखा लगभग तीन लाख का सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details