मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इस साल पूरा हो जाएगा इलेक्ट्रिफिकेशन का काम, बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार

ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए रेलवे लगातार काम कर रहा है. जबलपुर मंडल में केवल कटनी से सतना को छोड़कर बाकी सब जगहों पर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हो चुका है.

electrification-will-be-completed-this-year-in-jabalpur
रेलवे ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास

By

Published : Jan 28, 2020, 10:48 AM IST

Updated : Jan 28, 2020, 2:44 PM IST

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे में ट्रेनों की स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा है. रेलवे का लक्ष्य है कि इस साल इस स्पीड को 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ाया जाएगा. हालांकि इतनी स्पीड होने के बाद अभी भी ट्रेनें समय पर नहीं पहुंच पाती हैं. जबलपुर मंडल में केवल कटनी से सतना के बीच कुछ जगहों पर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम अधूरा है, बाकी सब जगहों पर इसका काम पूरा हो चुका है.

रेलवे ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत

इलेक्ट्रिफिकेशन के काम को लकेर डब्ल्यूसीआर के अधिकारियों का कहना है कि इस साल ये काम पूरा हो जाएगा. इससे न सिर्फ रेलगाड़ियों की स्पीड बढ़ेगी, बल्कि इंजन बदलने की परेशानी कम होगी और समय बचेगा. वहीं जबलपुर को रायपुर के लिए एक नई ट्रेन मिलेगी. जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज का काम भी जल्द ही पूरा हो सकेगा और मदन महल को टर्मिनल बनाने के काम में तेजी आएगी. हालांकि रेलवे के अधिकारी इस विषय में कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं.

Last Updated : Jan 28, 2020, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details