जबलपुर।मध्यप्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को फौरी तौर पर बड़ी राहत मिली है. प्रदेश में प्रस्तावित बिजली की मंहगाई फिलहाल टल गई है. राज्य विद्युत नियामक आयोग ने प्रदेश में बिजली (electricity rate in jabalpur) के दाम करीब 10 फीसदी बढ़ाने की मांग वाली बिजली कंपनियों की याचिका तकनीकि वजहों से रद्द कर दी है.
आयोग ने निरस्त कर दी याचिका
बिजली कंपनियों ने इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेशन के नियम (electricity regualtion law jabalpur) नोटिफाई होने से पहले ही दाम बढ़ाने की याचिका दायर कर दी थी, जिसे प्रावधानों के खिलाफ मानकर आयोग ने याचिका निरस्त कर दी है. हांलांकि विद्युत नियामक आयोग ने बिजली कंपनियों को निर्देश दिया है कि वो तय प्रावधानों का पालन करते हुए नई टैरिफ याचिका दायर करें.