जबलपुर। जबलपुर में लोग आए दिन पावर कट से परेशान है. जहां बारिश के बाद बिजली की ट्रिपिंग होना आम बात हो गई है. जरा सी तेज हवा चली और शहर में बिजली गुल हो जाती है. कई इलाकों में तो बिजली घंटों तक नहीं आती है. ईटीवी भारत ने पड़ताल की तो पता चला कि बिजली विभाग में बहुत सारे काम विभागीय लोगों की जगह निजी लोगों से करवाए जा रहे हैं और नई भर्ती नहीं की जा रही है. जिससे बिजली के फॉल्ट सुधारने में काफी वक्त लग जाता है.
अधिकारियों का कहना है पेड़ पौधों की वजह से होने वाली ट्रिपिंग के चलते दिन भर में औसतन 24 से ज्यादा शिकायतें आती हैं. शहर में बिजली विभाग के पास पर्याप्त टीम है. जो 24 घंटे इन शिकायतों को दूर करती है और विभाग का दावा है कि किसी भी शिकायत को दूर करने में 1 घंटे से ज्यादा का समय नहीं लगता. लेकिन लोगों का कहना है कि यदि फॉल्ट आता है तो कई घंटों तक बिजली बंद रहती है. बिजली कंपनियों के पास ट्रेंड कर्मचारियों की संख्या कम है. जिसके चलते फॉल्ट सुधारने में देरी होती है.