जबलपुर(jabalpur)। जिले में बारिश ने बिजली (bijli poll)विभाग की पोल खोलकर रख दी है. बिजली के तारों पर सरकार करोड़ रुपये खर्च करती है.लेकिन बिजली विभाग(bijli vibhag) की लापरवाही के कारण बरसात के मौसम में यह खंभे टेढ़े हो जाते है.जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
बारिश के मौसम में खुली बिजली विभाग की पोल
बरसात में लोगों को बिजली आसानी से मिल सके और उनके घरों में उजाला हो सके. जबलपुर के ग्रामीण इलाकों में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है. बारिश के कारण गांव में बिजली के खंभे टेढ़े हो जाते हैं. पानी गिरने से यह खंभे गिर भी सकते हैं और इससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है. सवाल करने पर विभाग के अधिकारी दलील देते हैं कि मेंटेनेंस का काम अभी जारी है.