MP के 11 जिलों में बिजली व्यवस्था का बुरा हाल, किसानों की मेहनत पर फिर सकता है पानी - जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा
बिजली विभाग की लापरवाही किसानों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है. खराब पड़े ट्रांसफार्मर की वजह से बिजली व्यवस्था चरमरा गई है, जिससे किसानों के सामने सिंचाई की समस्या खड़ी हो गई है. जल्द ही बिजली ट्रांसफॉर्मरों के इंतजाम को दुरुस्त नहीं किया गया, तो सिंचाई मुश्किल में पड़ सकती है.
ट्रांस्फॉर्मर
By
Published : Sep 17, 2020, 9:34 AM IST
जबलपुर।रबी फसल के सीजन का समय आ गया है, लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही से किसानों की मेहनत में पानी फिरता नजर आ रहा है. मध्यप्रदेश के 11 जिलों में ट्रांसफार्मर की हालत खराब है. ऐसे में अगर रबी सीजन के पहले जल्द ही बिजली के इंतजाम को दुरुस्त नहीं किया गया, तो फसलों की सिंचाई मुश्किल में पड़ जाएगी. बिजली कंपनी ने 11 जिलों के ऐसे इलाके चिन्हित कर लिए हैं, जहां किसान बिजली की समस्या का सामना कर रहे हैं.
कब दुरूस्त होंगे ट्रांस्फॉर्मर
फसलों को समय पर पानी न मिलना, किसानों को समय पर बिजली न मिलना, किसानों की फसलों का खराब होना, ये तमाम समस्याएं कई जिलों के किसान के सामने आ खड़ी हुई हैं. किसान फसलों की सिंचाई को लेकर मुश्किल में हैं. जानकारी के मुताबिक ज्यादातर ट्रांसफार्मर खराब हैं या फिर अतिरिक्त लोड की स्थिति में नहीं हैं. ऐसे करीब 351 ट्रांसफार्मरों को बदलने की प्रक्रिया बिजली विभाग ने शुरू कर दी है. कहा जा सकता है कि, अगर वक्त रहते ट्रांसफार्मरों को सुधारा नहीं गया, तो किसानों को रबी सीजन में सिंचाई करना कठिन हो जाएगा.
अधर में फसल
रीवा में बिजली सप्लाई की समस्या
मध्य प्रदेश के रीवा संभाग में बिजली सप्लाई को लेकर सबसे ज्यादा परेशानी महसूस हो रही है. कंपनी के पास इस संबंध में किसान लगातार शिकायत भी दर्ज करवा रहे हैं. रबी सीजन के दौरान प्रदेश भर में बिजली की डिमांड काफी ज्यादा हो जाती है, किसान सिंचाई के लिए पंप का इस्तेमाल करते हैं, जिस वजह से बिजली की डिमांड भी बढ़ती है.
बिजली कंपनी रबी सीजन के दौरान किसानों को समस्या ना आए, इसके लिए जगह-जगह ट्रांसफार्मर बदलने और नए लगाने का काम भी करती है, लेकिन ये काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है. जबलपुर के किसान भी बिजली को लेकर भारी परेशानी में है. किसान अपनी समस्या लगातार बिजली विभाग के अधिकारियों से बता रहे हैं, जिस पर विभाग सुनने को भी तैयार नहीं हैं.
प्रदेश में इतने ट्रांस्फॉर्मरों की जरूरत
जिला/ तहसील
ट्रांसफार्मर
क्षमता
जबलपुर ग्रामीण
01
25 KVA
सिहोरा
02
25 KVA
सागर ग्रामीण
07
100 KVA
खुरई
09
100 और 25 KVA
छतरपुर
33
100 और 25 KVA
पन्ना
22
100 और 25 KVA
टीकमगढ़
19
100 और 25 KVA
पवई
27
100 और 25 KVA
निवारी केवीए
19
100 और 25 KVA
दमोह नार्थ
09
100 और 25 KVA
रीवा वेस्ट
24
100 और 25 KVA
रीवा पूर्व
11
100 और 25 KVA
अमरपाटन
24
100 और 25 KVA
मैहर
30
100 और 25 KVA
नागौद
29
100 और 25 KVA
बैढ़न
45
100 और 25 KVA
सीधी
16
100 और 25 KVA
अनूपपुर
03
100 और 25 KVA
प्रशासन कराएगा बिजली उपलब्ध
जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा का कहना है कि, निश्चित रूप से रबी सीजन में फसलों की सिंचाई के लिए बिजली की उपलब्धता बहुत होती है, ऐसे में अगर किसानों को अपनी फसलों की सिंचाई के लिए बिजली की आवश्यकता पड़ेगी, तो निश्चित रूप से प्रशासन बिजली किसानों के लिए उपलब्ध करवाएगा.