जबलपुर। जिले के ग्रामीण इलाकों में गरीबों को बिजली का भारी भरकम बिल थमा दिया जा रहा है. जिससे ग्रामीणों की सांसे फूलने लगी है. पाटन इलाके के अनेक गांव में बिजली के बढ़े बिल मिल रहे है. वहीं बिजली विभाग सख्ती से बिल वसूलने का काम कर रहा है. लोगों के घरों से बिजली कनेक्शन काट दिया जा रहा है. जिससे ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर है. वहीं विभाग के अधिकारी दलील दे रहे है कि अनुमानित बिल दिया गया है, जिन्हें बिल अधिक लगा रहा है, वो ऑफिस में इसकी शिकायत करें.
- 12 हजार रुपए आ रहा बिल
पाटन इलाके के मुड़िया, नरेन्द्रपुर, कांकेर खेड़ा, बोरिया, पौड़ी, रमखिरिया जैसे दर्जनों गांव के गरीबों के लिए बिल एक नई समस्या बन कर सामने आया है. ग्रामीण जगदीश, गोविंद, राम स्वरूप विश्वकर्मा का कहना है कि हम लोग मजदूरी कर घर परिवार चलाते है. किसी का 12 हजार, किसी का 8 हजार तो किसी का छैह हजार बिल आ रहा है. मीटर की रीडिंग नहीं की जाती, लेकिन समय पर बिल आ जाता है.