जबलपुर। आपने अक्सर बुजुर्ग महिलाओं को उम्र के इस पड़ाव में पूजा पाठ करते देखा होगा , लेकिन जबलपुर के ओल्ड एज वुमन क्लब ने फैशन शो का आयोजन किया. जहां फैशन शो के दौरान बुजुर्ग महिलाएं सज संवरकर रैप शो पर उतरी और अपना जलावा बिखेरा.
ओल्ड एज वुमन क्लब की पहल, बुजुर्ग महिलाओं ने फैशन शो में बिखेरा जलवा - jabalpur news
जबलपुर के ओल्ड एज वुमन क्लब में बुजुर्ग महिलाओं के लिए फैशन शो का आयोजन किया गया. जिसमें बुजुर्ग महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
दरअसल, बुजुर्गों को लेकर आम धारणा यह है कि उम्र के इस पड़ाव में लोगों को पूजा पाठ करना चाहिए और धार्मिक कार्यों में अपना समय व्यतीत करना चाहिए, लेकिन जबलपुर की ओल्ड एज ग्रुप की महिलाएं इस धारणा से इत्तफाक नहीं रखती हैं. उनका कहना है कि वह अब सारी जिम्मेदारियां पूरी कर चुकी हैं उन्होंने बच्चों की पढ़ाई करवा दी है शादियां हो गई हैं अब उनके पास खुद के लिए पर्याप्त समय है इसलिए वह खुद के लिए जीना चाहती और सजना सवरना चाहती है.
इन दिनों बकायदा एक कोरियोग्राफर की मदद लेकर यह महिलाएं फैशन शो की तैयारी कर रही हैं. इनमें से कुछ महिलाएं बीमार भी हैं लेकिन इसके बावजूद वे फैशन शो में हिस्सा ले रही है.