जबलपुर।मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दोनों घुटनों का ट्रांसप्लांट करवाने वाला 60 साल का बुजुर्ग अब साइकिल चलाने लगा है. जबलपुर का सरकारी अस्पताल अक्सर अपनी लापरवाही के लिए चर्चा में रहता है, लेकिन जबलपुर के मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग विभाग में दोनों घुटनों का ऑपरेशन करवाने के बाद एक बुजुर्ग अब साइकिल चला रहा है.
सीधी जिले की 60 वर्षीय बुजुर्ग नागेंद्र सिंह चौहान बीते 15 सालों से कमजोर घुटनों की वजह से परेशान थे, उनके पैर बुरी तरह से खराब हो गए थे. घुटने मुड़ गए थे. नागेंद्र सिंह चौहान बमुश्किल खुद का गुजारा कर पा रहे थे और उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वे दोबारा कभी सामान्य जिंदगी जी पाएंगे. तभी उन्हें किसी ने इस बात की जानकारी दी कि जबलपुर मेडिकल कॉलेज में बिना किसी खर्चे के उनके घुटनों का ऑपरेशन हो सकता है.