जबलपुर। मध्यप्रदेश में नाबालिगों के साथ दुष्कर्म के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. संस्कारधानी में पुलिस इन दिनों महिला उत्पीड़न रोकने के लिए एक तरफ जहां जागरूकता अभियान चला रही है, तो वहीं दूसरी ओर महिला और मासूम संबंधित अपराध रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. जबलपुर में शुक्रवार को एक फिर घिनौनी घटना सामने आई है. जहां पर मासूम के साथ एक बुजुर्ग ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है.
पड़ोस में रहने वाले बुजुर्ग ने किया दुष्कर्म
घटना ओमती थाना के नया मोहल्ला क्षेत्र की है. जहां घर के बाहर खेल रही एक मासूम के साथ पड़ोस में ही रहने वाले 70 साल के बुजुर्ग ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी रिटायर्ड बैंक अधिकारी है. जिसने की हाल ही में दूसरी शादी भी की थी. बच्ची जब घर के बाहर खेल रही थी तभी उसने बच्ची को बुलाया और उसके साथ रेप किया.
नाबालिग के साथ बुजुर्ग ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - जबलपुर न्यूज
जबलपुर में घर के बाहर खेल रही नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बच्ची ने पिता को बताई पूरी घटना
घटना के बाद बच्ची रोते हुए अपने मां-बाप के पास पहुंची और आरोपी बुजुर्ग की घिनौनी हरकत के बारे में बताया. बच्ची के माता-पिता तुरंत बुजुर्ग के घर पहुंचे, जहां पर उसने पीड़ित बच्ची के माता-पिता को धमकाने की भी कोशिश की.
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अपनी बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना जैसे ही नया मोहल्ला निवासी माता-पिता को लगी वह तुरंत एमपी थाना पहुंचे और आरोपी बुजुर्ग के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने बच्ची के परिजनों की शिकायत के आधार पर धारा 376 और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.