जबलपुर। शहर के पेन्टीनाका में रविवार रात 51 वर्षीय मनोज सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
अज्ञात कारणों के चलते अधेड़ ने लगाई फांसी, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी
जबलपुर के सदर थाना अंतर्गत पेन्टीनाका में अधेड़ ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा अवैध दुकान के कब्जे को लेकर परेशान चल रहा था.
पड़ोसियों ने बताया कि मृतक मनोज राजपूत पेन्टीनाका में कैंटोनमेंट बोर्ड की जगह में घर बनाकर उसमें अकेला रहता था और बाहर उसी में साइकिल पंचर की दुकान चला रहा था. वहीं कुछ दिनों पहले मनोज राजपूत को कैंटोनमेंट द्वारा अवैध कब्जे को लेकर नोटिस दिया गया था, जिसे लेकर वो बहुत चिंतित चल रहा था. इसी वजह से उसने मौत को गले लगा लिया.
थाना प्रभारी विजय तिवारी का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जहां तक बात कैंटोनमेंट के नोटिस की है, तो ऐसा कुछ नहीं है. विजय तिवारी ने कहा कि मृतक अकेला रहता था, इसलिए मौत का कारण अभी स्पष्ट नही है, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.