मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात कारणों के चलते अधेड़ ने लगाई फांसी, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी - कैंटोनमेंट बोर्ड

जबलपुर के सदर थाना अंतर्गत पेन्टीनाका में अधेड़ ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा अवैध दुकान के कब्जे को लेकर परेशान चल रहा था.

अधेड़ ने लगाई फांसी

By

Published : Nov 4, 2019, 4:03 AM IST

Updated : Nov 4, 2019, 7:45 AM IST

जबलपुर। शहर के पेन्टीनाका में रविवार रात 51 वर्षीय मनोज सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

पड़ोसियों ने बताया कि मृतक मनोज राजपूत पेन्टीनाका में कैंटोनमेंट बोर्ड की जगह में घर बनाकर उसमें अकेला रहता था और बाहर उसी में साइकिल पंचर की दुकान चला रहा था. वहीं कुछ दिनों पहले मनोज राजपूत को कैंटोनमेंट द्वारा अवैध कब्जे को लेकर नोटिस दिया गया था, जिसे लेकर वो बहुत चिंतित चल रहा था. इसी वजह से उसने मौत को गले लगा लिया.

अधेड़ ने लगाई फांसी

थाना प्रभारी विजय तिवारी का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जहां तक बात कैंटोनमेंट के नोटिस की है, तो ऐसा कुछ नहीं है. विजय तिवारी ने कहा कि मृतक अकेला रहता था, इसलिए मौत का कारण अभी स्पष्ट नही है, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

Last Updated : Nov 4, 2019, 7:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details