मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के Delta Plus Variant ने बढ़ाई एमपी की चिंता! आठ मरीजों की हुई पुष्टि

रिकॉर्ड वैक्सीनेशन के बीच मध्यप्रदेश में कोरोना का डेल्टा प्लस वैरियंट पांव पसार रहा है क्योंकि जबलपुर में डेल्टा प्लस वैरिएंट (Delta Plus Variant Patients) के छह मरीज मिले हैं, जबकि इंदौर में दो डेल्टा प्लस वैरिएंट वाले मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग भी सक्रिय हो गया है.

delta plus variant patients found
डेल्टा प्लस वैरियंट

By

Published : Aug 27, 2021, 11:36 AM IST

Updated : Aug 27, 2021, 11:59 AM IST

जबलपुर। कोरोना महामारी का डेल्टा प्लस वैरियंट मध्यप्रदेश में पांव पसारने लगा है, जबलपुर में छह कोरोना मरीजों में डेल्टा प्लस वैरियंट (Delta Plus Variant Patients) की पुष्टि हुई है, जबकि इंदौर में भी दो मरीज डेल्टा प्लस वैरियंट वाले मिले हैं. जिनके जीनोम सिक्वेसिंग के लिए सैंपल दिल्ली भेजे गए थे, आज आई रिपोर्ट में डेल्टा प्लस वैरियंट मिलने की पुष्टि हुई है. हालांकि, सभी मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हैं. डेढ़ महीने पहले दिल्ली स्थित नेशनल सेंटर फॉर डिजीस कंट्रोल भेजे गए थे सैंपल. दो माह पहले जबलपुर में मिली थी डेल्टा प्लस वैरियंट के मरीज. अब नए मरीजों की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है.

टीका लगवाती महिला

फिर फन फैलाने लगा कोरोना, डरा रही बढ़ती मरीजों की संख्या! डेल्टा प्लस से भी खतरनाक है नया वैरिएंट Covid-22

वहीं वैक्सीनेशन महा अभियान के दूसरे चरण के पहले ही दिन मध्यप्रदेश ने टीकाकरण (Vaccination Maha Abhiyan) का नया रिकॉर्ड बनाते हुए अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 25 और 26 अगस्त को टीकाकरण महा अभियान (Vaccination Maha Abhiyan) चलाया गया था, जिसके पहले दिन 23 लाख 50 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण (Record Vaccination) किया गया था. वहीं दूसरे दिन भी 16 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया, इससे पहले 21 जून को प्रदेश में एक ही दिन में 17 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाकर एमपी ने रिकॉर्ड बनाया था. खास बात ये है कि दो दिन के इस महा अभियान की कमान खुद सीएम शिवराज सिंह ने संभाल रखी है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी इस रिकॉर्ड पर खुशी जाहिर की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दावा किया है कि 30 सितंबर तक प्रदेश के सभी पात्र लोगों को टीके का पहला डोज लगा दिया जाएगा.

Last Updated : Aug 27, 2021, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details