जबलपुर।मध्य प्रदेश के धार बाद अब जबलपुर में भी ईद-मिलाद-उन-नबी (Eid-Milad-Un-Nabi) के त्योहार पर विवाद की स्थिति बन गई है. दरअसल गोहलपुर थाना के मछली मार्केट में धारा 144 का उल्लंघन करते हुए कुछ लोग भीड़ जमाकर डीजे बजा रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर गोहलपुर थाने का स्टाफ पहुंचा. पुलिस बल ने डीजे बंद करवाने का प्रयास किया. जिस पर उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसके बाद पुलिस ने असामाजिक तत्वों को मौके से खदेड़ दिया.
उपद्रवियों ने किया पुलिस पर छोड़े पटाखे
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोग डीजे बजा रहे थे. पुलिस जब डीजे बजाने पर मना करने पहुंची, तो विवाद शुरू हो गया. कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर फाटखे छोड़ दिए. इसके बाद उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उपद्रवियों पर लाठीचार्ज कर दिया. स्थिति नहीं संभली तो पुलिस ने आंसू गैस का भी प्रयोग किया. बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन की मनाही के बाद भी मछली मार्केट में कुछ लोग भीड़ लगाकर डीजे बजा कर नाच रहे थे. जबकि जिला प्रशासन ने धारा 144 पूरे शहर में लगा रखी है.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस