मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विक्रेताओं पर पड़ी मौसम की मार, कम दाम के बाद भी नहीं बिक रहे फल - उद्यानिकी अधिकारी एसके मिश्रा

जबलपुर शहर में कोरोना संक्रमण और फिर मौसम की मार से फल विक्रेताओं को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. कम दाम होने के बावजूद भी ग्राहक फल नहीं खरीद रहे है.

Fruits not selling
नहीं बिक रहे फल

By

Published : Feb 2, 2021, 5:23 PM IST

जबलपुर। कोरोना संक्रमण काल और फिर मौसम की मार से फल उत्पादक और विक्रेता पूरी तरह से रोड पर आ गए हैं. वर्तमान समय में बदलते मौसम के चलते इन फल विक्रेताओं की स्थिति दयनीय हो गई है. आलम यह है कि आम दिनों में जो फल 40 से 50 रुपये प्रति किलो बिका करते थे, उनकी कीमत 10 से 20 रुपये किलो हो गई है. इधर उद्यानिकी विभाग का फलों की कीमतों में आई गिरावट पर कहना है कि मौसम परिवर्तन और अधिक उत्पादन के चलते यह स्थिति बनी है, जो कुछ दिनों बाद सामान्य हो जाएगी.

संतरा 10 से 20 रुपये किलो, तो अंगूर बिक रहे 40 से 50 रुपये किलो
तापमान में आई गिरावट के चलते फलों के दाम भी धड़ाम से नीचे गिर गए हैं. जैसे-जैसे मौसम ठंडा हुआ, वैसे-वैसे फलों के दाम में कमी आना शुरू हो गई. ठंड में लोगों ने फल खाना भी बंद कर दिया, जिसके चलते जो संतरा 50 से 70 रुपये किलो तक बिकता था, उसे 10 से 20 रुपये प्रति किलो के हिसाब से भी लोग खरीदने को तैयार नहीं है. यही आलम अंगूर का भी है. फल व्यापारियों की मानें, तो कोरोना संक्रमण काल और फिर मौसम की मार ने हमें सड़कों पर ला दिया है.

नहीं बिक रहे फल
उद्यानिकी विभाग की यह दलीलकोरोना काल और फिर मौसम की मार झेल रहे फल उत्पादक और विक्रेताओं के सामने समस्या आ गई है. इसको लेकर उद्यानिकी विभाग की कुछ अलग ही दलील है. वरिष्ठ उद्यानिकी अधिकारी एसके मिश्रा का कहना है कि मौसम के साथ-साथ यह वजह भी है कि फलों का उत्पादन जब अधिक मात्रा में होता है, तो इस तरह के हालात बन जाते हैं. उनके दामों में गिरावट आ जाती है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से ठंडक बढ़ गई है. इसे देखते हुए लोगों ने फल खाने से परहेज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details