जबलपुर।चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया का पूर्व बिशप पीसी सिंह अब ईडी के शिकंजे में फंसता दिख रहा है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने बुधवार सुबह करीब 11 बजे मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सिंह के जबलपुर स्थित घर पर छापा मारा. देर रात तक बंद दरवाजे के पीछे अधिकारियों की टीम की कार्रवाई जारी थी. माना जा रहा है कि यह जांच किसी बड़े आर्थिक अपराध के मामले को लेकर की जा रही है. बड़ी आशंका है कि पूर्व बिशप पीसी सिंह को गिरफ्तार भी किया जा सकता है.
4 गाड़ियों में आए 8 अधिकारी:विवादित बिशप पीसी सिंह के जबलपुर में मिशन कंपाउंड के सामने स्थित बंगले पर बुधवार सुबह ईडी की टीम ने छापा मारा. 4 गाड़ियों में आए 8 अधिकारियों के साथ जबलपुर पुलिस का बड़ा दस्ता बंगले पर पहुंचते ही जांच-पड़ताल में जुट गया. पीसी सिंह के अलावा उसके राजदार सुरेश जैकब के घर पर भी ईडी ने रेड मारी. दोनों जगह अधिकारियों ने पूछताछ के साथ दस्तावेजों की भी जांच की है.
विदेशी पैसे के लेन-देन का मामला:हालांकि, ईडी की टीम ने कोई जानकारी नहीं दी लेकिन इस बात की संभावना जताई जा रही है कि मामला विदेशी फंड के अवैध लेन-देन से जुड़ा है. कहा जा रहा है कि पीसी सिंह के पास विदेशों की कई फंडिंग एजेंसियों का पैसा आता था, जिसका इस्तेमाल धर्मांतरण और चर्च को चलाने के लिए किया जाता था. पिछले साल जब आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने सिंह के घर छापा डाला था तो उसके परिवार के नाम से 178 बैंक अकाउंट मिले थे. इसके अलावा लगभग 18000 अमेरिकी डॉलर, 118 पाउंड और एक करोड़ 65 लाख रुपए नकद मिले थे. मालूम पड़ा था कि इन सभी बैंक अकाउंट्स में कई बार विदेशों से पैसा आया है. इस लेन-देन की जांच आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो ने की थी. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यह मामला पिछले खुलासे से भी बड़ा है क्योंकि सामान्य तौर पर छोटे मामलों में ईडी कार्रवाई नहीं करती है.