मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

असली के नाम पर आपको भी तो नहीं परोसा जा रहा नकली देसी घी, 600 लीटर जब्त

क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग ने नकली देसी घी बनाने वाली दो फैक्ट्रियों में छापा मारा है. दोनों जगह से कुल 600 लीटर नकली घी बरामद किया गया है.

नकली देसी घी

By

Published : Jul 22, 2019, 6:53 PM IST

जबलपुर। क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग ने नकली देसी घी बनाने वाली दो फैक्ट्रियों पर छापा मारा है. दोनों जगह से कुल 600 लीटर नकली घी बरामद किया गया है. देशी घी की फैक्ट्रियों में तैयार होने वाला नकली घी जबलपुर सहित आसपास के बाजारों की कई दुकानों पर सप्लाई किया जाता था.

क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग ने नकली देसी घी किया जप्त

नकली घी बनाने के लिए कपास, सोयाबीन तेल, वनस्पति घी जैसे कच्चे माल का इस्तेमाल किया जाता था. इस खुलासे के बाद अब क्राइम ब्रांच नकली देसी घी बनाने वाले दोनों कारोबारियों के बैकग्राउंड की जांच करते हुए रिपोर्ट तैयार करने में जुट गई है.

क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जिले में बड़ी तादात में नकली घी बनाने का काम किया जा रहा है. जिस पर पहली कार्रवाई विजय नगर इलाके की मथुरा बिहार कॉलोनी में की गयी, जहां संतोष गुप्ता के घर से 200 लीटर से ज्यादा नकली घी बरामद हुआ. पूछताछ में पता लगा कि संतोष गुप्ता सालों से नकली घी बना रहा था. सोयाबीन, डालडा और देसी घी के एसेंस मिलाकर बनाए जाने वाले देसी घी को 130 रुपये किलो में बेचता था. जो बाजार मे 400 रुपये प्रति किलो बिकता है.

इसी जगह कुछ साल पहले भी कार्रवाई हुई थी, लेकिन खाद्य विभाग के कमजोर केस बनाने के चलते नकली घी की फैक्ट्री फिर से चालू कर दी गई. वहीं, दूसरी कार्रवाई क्राइम ब्रांच ने स्टार सिटी में की, जहां अरविंद गुप्ता के घर में नकली घी बनाया जा रहा था. उसके घर से 400 लीटर से ज्यादा नकली घी बरामद हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details