मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पलक झपकते ही नाले में पलट गया डंपर, देखें वीडियो

जबलपुर में सीवर लाइन निर्माण कार्य में लगा एक डंपर, मिट्टी धंसकने के कारण पलट गया है. हालांकि, ये घटना CCTV में कैद हो गई है.

By

Published : Jan 25, 2021, 6:59 PM IST

dumper overturned
पलट गया डंपर

जबलपुर।प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में बीते कई सालों से सीवर लाइन का काम चल रहा है, जो आज तक अधूरा ही है. इस अधूरे सीवर लाइन निर्माण के कारण शहर में सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में एक और सड़क हादसा हो गया है. रविवार की शाम सीवर लाइन के निर्माण कार्य में लगा एक डंपर मिट्टी धंसकने के कारण पलट गया है.

पलक झपकते ही नाले में पलट गया डंपर

CCTV में कैद हुआ पलटता डंपर

मदन महल में बीते कई महीनों से सीवर लाइन का काम चल रहा है. इस दौरान अधूरे सीवर लाइन काम के चलते हो रही सड़क दुर्घटनाओं में एक और तस्वीर सामने आई है. यहां सीवर लाइन के काम में लगा डंपर जमीन धंसकने के कारण पलट गया. जिस दौरान डंपर पलट रहा था, वो घटना वहां पास में लगे CCTV में कैद हो गई है. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किस तरह से डंपर जमीन धंसकने के कारण धीरे-धीरे पलट गया, अच्छी बात यह है कि डंपर चालक इस घटना में बाल-बाल बच गया.

पढ़ें-तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो की हालत गंभीर

मदन महल में 2020 से चल रहा है सीवर लाइन का काम

सीवर लाइन के अधूरे प्रोजेक्ट से इन दोनों पूरा शहर परेशान हैं. शहर के मदन महल इलाके में भी 2020 से सीवर लाइन का काम चल रहा है. इस दौरान कई लोग सीवर लाइन में गिरते-गिरते बचे हैं. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने नगर निगम और जिला प्रशासन से शिकायत भी की. लेकिन अधूरे काम को देखने के लिए किसी भी अधिकारी ने जहमत नहीं उठाई. यही कारण है कि अब सीवर लाइन के अधूरे काम से दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं.

पढ़ें-कोर्ट में शुरू हुई सीवर लाइन प्रोजेक्ट पर सुनवाई, 15 दिसंबर तक पेश करनी होगी जांच रिपोर्ट

14 साल पहले शुरू हुआ प्रोजेक्ट

जवाहर लाल नेहरू अर्बन रिनुअल मिशन के तहत जबलपुर में सीवर लाइन प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई थी. इस प्रोजेक्ट को जबलपुर में शुरू हुए लगभग 14 साल हो गए हैं. अब तक इस प्रोजेक्ट में 400 करोड़ रुपए खर्च हो चुका है. लेकिन इसके बावजूद अभी तक यह प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो पाया है. इसकी वजह से जबलपुर की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं उन्हें उम्मीद थी इस प्रोजेक्ट के शुरू होने के बाद जबलपुर में सीवर की समस्या खत्म हो जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details