जबलपुर:सांसद राकेश सिंह ने डुमना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का निरीक्षण किया. सांसद ने एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी की बैठक कर समीक्षा की. इस दौरान अधिकारियों ने डुमना एयरपोर्ट से संबंधित तमाम जानकारियां साझा की, लेकिन नई टर्मिनल बिल्डिंग के कछुआ गति से चल रहे काम को लेकर सांसद राकेश सिंह ने न केवल ठेकेदार को काम मे गति लाने फटकार लगाई, बल्कि एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों को 30 जून तक टर्मिनल भवन का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि टर्मिनल बिल्डिंग का काम पूरा होने के बाद 15 दिनों के अंदर उड़ाने शुरू की जा सकें.
डुमना एयरपोर्ट में मिलेगी एयर कनेक्टिविटी और बेहतर सुविधा:एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने और हवाई यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के मकसद से डुमना एयरपोर्ट के विस्तार का काम किया जा रहा है. सांसद राकेश सिंह ने बताया कि "जबलपुर का एयरपोर्ट देश के अत्याधुनिक एयरपोर्ट में शामिल हो रहा है. यहां 500 यात्रियों के प्रति घंटे आवागमन की क्षमता होगी. इसके साथ ही एयरपोर्ट के रनवे का भी विस्तार किया गया है. रनवे की लंबाई को बढ़ाकर 2,750 मीटर किया गया है. जिससे अब देश की बड़ी से बड़ी फ्लाइट भी लैंड कर सकेगी. इतना ही नहीं एटीसी टावर और फायर स्टेशन का काम इसी माह के अंत तक पूरा हो जाएगा.
Must Read: डुमना एयरपोर्ट से जुड़ी खबरें यहां क्लिक करें |