जबलपुर। पिछले साल के मुकाबले इस साल कम बारिश होने की वजह से बरगी डैम में जलस्तर कम हो रहा है. जानकारी के मुताबिक इस साल फिलहाल अभी डैम में दो मीटर जलभराव कम है. वहीं अगर जल्द ही कैंचमेंट इलाकों में बारिश नहीं होती है और डैम का जलस्तर नहीं बढ़ता है तो तीन जिलों की खेती प्रभावित हो सकती है.
6 फीट खाली डैम
जबलपुर, कटनी और नरसिंहपुर की बहुत बड़ी आबादी के लिए जबलपुर जिले का बरगी डैम महत्व रखता है. इन जिलों के जिन लोगों का बरगी बांध से सीधा वास्ता है वे परेशान हैं. क्योंकि डैम में इस साल अब तक लगभग दो मीटर कम पानी जमा हुआ है. अमूमन हर साल इन दिनों तक डैम में 417 मीटर तक पानी आ जाता है लेकिन इस साल ये 415 के आसपास ही बना हुआ है. मतलब डैम अभी पूरे 6 फीट खाली है.
एक सप्ताह की बारिश जरूरी
अमरकंटक, डिंडौरी, उमरिया और मंडला कहीं भी बारिश होती है तो इसका सीधा फायदा बरगी डैम को होता है लेकिन डैम का जल स्तर इस बात का संकेत दे रहा है कि बरगी बांध के कैचमेंट एरिया में भी बारिश नहीं हो रही है. जानकारी के मुताबिक अगर डैम के कैचमेंट एरिया में लगातार एक सप्ताह तक बारिश होगी तब कहीं जाकर डैम जुलाई के अपने जलभराव तक पहुंच पाएगा.
बता दें, जिले में सिंचाई के लिए फिलहाल डैम से पानी छोड़ा जा रहा है. वहीं डैम के फ्लड कंट्रोल इंजीनियर रोहित ने बताया कि जितना पानी डैम से छोड़ा जा रहा है, उतना पानी आ नहीं रहा है और पिछले साल इन दिनों डैम में 417 मीटर से ज्यादा पानी था. इसलिए बांध के गेट खोलने की नौबत आ गई थी लेकिन इस साल ऐसी स्थिति नहीं बन रही है.
ये भी पढ़ें-नर्मदा का आशीर्वाद फिर भी 'प्यासी संस्कारधानी', बूंद-बूंद को तरसते लोग, अनदेखी की है ये कहानी...
अगर इस साल अच्छी बारिश नहीं होती है और इसी तरह डैम में कम पानी रहता है तो इससे जबलपुर समेत आस-पास के जिलों में पीने की पानी की किल्लत हो सकती है. नरसिंहपुर, कटनी और जबलपुर के बड़े इलाके की फसल को नुकसान पहुंच सकता है. इसके साथ ही बांध से बनने वाली बिजली कम हो जाएगी, जिस वजह से सरकार को भी नुकसान होगा.