जबलपुर। शहर के यादव कालोनी का एक कपड़ा व्यापारी लापता हो गया था, जो वापिस घर आ गया है. लार्डगंज थाना प्रभारी मधुर पटेरिया ने बताया कि गंजीपुरा निवासी प्रवीण जैन ने अपने भाई प्रभात की लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. प्रवीण ने कहा कि हमारा गारमेंट का काम है, जिसके पार्टनर सिद्धार्थ जैन और उसके पिता थे. डेढ़ करोड़ रूपये के लेन-देन को लेकर प्रभात का सिद्धार्थ और उसके पिता से वाद-विवाद हो गया.
पैसों के लेन-देन का विवाद, कपड़ा व्यापारी घर से गायब - Dispute due to money transaction
जबलपुर शहर के कपड़ा व्यापारी प्रभात जैन घर से बिना बताए गायब हो गए. उनके भाई प्रवीण जैन ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. मामला डेढ़ करोड़ के लेनदेन का बताया जा रहा है.
![पैसों के लेन-देन का विवाद, कपड़ा व्यापारी घर से गायब Trader missing due to rupee dispute](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5239299-thumbnail-3x2-img.jpg)
जिस कारण प्रभात जैन रात 8:30 बजे घर से बिना बताये कहीं चला गया था. काफी तलाश करने पर जब उसके बारे में कुछ पता नहीं चला, तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जांच के दौरान गुमशुदा प्रभात जैन 1 दिसम्बर को घर वापिस आकर मामले पूरी जानकारी घरवालों और पुलिस को बताई कि सिद्धार्थ जैन और उसके पिता से लिए डेढ़ करोड़ रूपये उसने वापस कर दिये हैं.
फिर भी वे लोग उससे रूपये मांग रहे थे. इसी तनाव के चलते वह घर से चला गया और जबलपुर में ही कहीं रह रहा था. वहीं 1 दिसंबर को सिद्धार्थ जैन ने पुलिस को सूचना दी कि उसके पिता वीरेन्द्र जैन पैसों के लेन-देन के विवाद के चलते बिना बताए कहीं चले गए है. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर वीरेन्द्र की तलाश शुरू कर दी है.