जबलपुर। देर रात एक रईसजादे की करतूत सामने आई, जोकि शराब के नशे में धुत होकर पहले तो खड़ी कार को टक्कर मार दी. जब सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो रईशजादा अपने दौलत का रौब झाड़ने लगा. लेकिन पुलिस के सामने उसकी एक न चली और उसे पकड़कर थाने ले गई.
लग्जरी कार चलाते हुए शराब पी रहा था स्पर्श
बताया जा रहा है कि युवक जबलपुर की प्रतिष्टित शुभ मोटर्स संचालक का बेटा है. जिसका नाम स्पर्श केमतानी है. जो बीती रात गोरा बाजार से ग्वारीघाट होते हुए जब कार से अपने घर जा रहा था. तभी उसने रास्ते में खड़ी कार को टक्कर मार दी. सूचना पर ग्वारीघाट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस को देखते ही शराब के नशे में धुत स्पर्श केमतानी अपना रसूख बताने लगाया. लेकिन पुलिस के सामने उसकी एक न चली और पुलिस उसे डायल 100 में लेकर थाने ले आई.