जबलपुर।जबलपुर के नेहरू नगर की प्राथमिक शाला का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें यहां पदस्थ एक शिक्षक शराब के नशे में धुत बच्चों के बीच पड़ा हुआ नजर आ रहा है. जब यह वीडियो वायरल हुआ तो इसकी शिकायत जबलपुर जिला शिक्षा अधिकारी से की गई. जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने कमल सिंह ठाकुर को सस्पेंड कर दिया है. नेहरू नगर का यह स्कूल एक बस्ती के किनारे है, जहां बस्ती के सैकड़ों बच्चे पढ़ते हैं. इसमें कुछ मासूम लड़कियां भी शामिल हैं. शिक्षक की वजह से इन सभी बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है.
दृष्टिबाधित है कमल ठाकुर: दरअसल नेहरू नगर की प्राथमिक शाला में पदस्थ कमल सिंह ठाकुर दृष्टि बाधित है. बीते कई दिनों से यह शराब पीकर स्कूल आ रहा था, लेकिन शिक्षक की दृष्टिबाधित हालत को ध्यान में रखते हुए लोग इसकी शिकायत नहीं कर रहे थे. कई बार लोगों ने उसे समझाइश देने की भी कोशिश की. वह शराब पीकर स्कूल ना आए, लेकिन इसके बाद भी इस लापरवाह शिक्षक ने लोगों की समझाइश नहीं मानी. अंततः स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बनाया और इस वीडियो को जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुंचाया. इसके बाद यह कार्रवाई हुई है.