जबलपुर।लॉकडाउन 2.0 के खत्म होने के बाद प्रदेश में शराब दुकान खुल गई हैं. अब शराब की खुमारी से खाकी भी अछूती नहीं रही है. वायरल हो रहे एक वीडियो में शहर के रामपुर शंकरशाह नगर में एक पुलिस निरीक्षक शराब के नशे में धुत होकर उत्पात मचाता नजर आ रहा है. हालात ऐसी कि होश ही नहीं था. बताया जा रहा है कि, उनके वाहन चालक ने भी शराब पी थी. जिससे कार अनियंत्रित होकर नाले में जा घुसी. स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया. पुलिस अधिकारी का नाम जयदेव सिंह बघेल है. जो वर्तमान में पुलिस के फिंगरप्रिंट विभाग में पदस्थ हैं.
शराब के नशे में धुत पुलिस निरीक्षक ने जमकर मचाया उत्पात, वीडियो हुआ वायरल - गोरखपुर थाना जबलपुर
जबलपुर में एक पुलिस निरीक्षक का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो शराब के नशे में धुत दिखाई दे रहा है. इस वीडियो में निरीक्षक जमकर उत्पात मचाते नजर आ रहा है.
ऐसा भी सामने आया है कि, पुलिस अधिकारी ने शराब के नशे में मौके पर जमकर हंगामा किया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने गोरखपुर थाने में सूचना दी. कई घंटे बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक पुलिस आरक्षक कार समेत गायब हो गया.
गोरखपुर सीएसपी आलोक शर्मा ने बताया कि, पुलिस अधिकारी जयदेव सिंह बघेल के द्वारा शराब के नशे में कुछ हो-हल्ला करने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद मौके पर टीम पहुंची, लेकिन तब तक सभी लोग वहां चले गए थे. साथ जिन लोगों के साथ शराब पी थी, वो भी वहां से गायब हो गए. बता दें घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर मामले का खुलासा हुआ है. अब अधिकारी और निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहे हैं.