जबलपुर। शहर में संक्रमण की दर अभी तक के अपने उच्चतम स्तर पर है. गुरुवार को जबलपुर में 700 से ज्यादा लोग संक्रमित हुए और 42 लोगों को श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया, लेकिन इसके बावजूद जबलपुर की जनता में डर नहीं है. शहर में लॉकडाउन लगा हुआ है और हर चौक चौराहे पर पुलिस लोगों को रोक रही है, पूछताछ कर रही है, यदि घर से निकलने का सही कारण नहीं है तो चालन भी काट रही है. इसके बावजूद भी शहर का शायद ऐसा कोई कोना हो जहां पर पूरी तरह से सन्नाटा छाया हो.
- पहला हॉटस्पॉट
सबसे ज्यादा खतरा और संक्रमण का हॉटस्पॉट दवाई दुकानें बनी हुई है. ज्यादातर लोग दवा लेने के लिए ही निकल रहे हैं, क्योंकि केवल कोरोना वायरस नहीं बल्कि शहर में वायरल बुखार भी चल रहा है. लोग दवा दुकानों पर पहुंच रहे हैं. दवा दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल पालन नहीं किया जा रहा. अब यदि शहर में कोरोना वायरस की कोई थर्ड वेव आती है, तो इसकी वजह दवा दुकानें ही होंगी.