जबलपुर। शहर में यूं तो वैक्सीन की भारी कमी हैं. वैक्सीनेशन सेंटर से लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा हैं, लेकिन फिर भी चार नए वैक्सीनेशन सेंटर शुरू किए गए हैं. जहां पर ड्राइव-इन सुविधा दी जा रही हैं. इन सेंटरों पर 45 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों के लिए कार में बैठे-बैठे ही वैक्सीन लगाने का इंतजाम किया गया हैं.
विधायक विनय सक्सेना का कहना है कि बीते कुछ दिनों से वह वैक्सीनेशन सेंटर पर जा रहे थे. उन्होंने पाया कि सेंटर पर 45 साल से ज्यादा उम्र वाले लोग परेशान हो रहे हैं. इसलिए उन्होंने सरकार से मांग की थी कि ड्राइव-इन वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू किया जाए. इसी के चलते जबलपुर में चार सेंटर शुरू किए गए हैं. वहीं वैक्सीनेशन अधिकारी डॉक्टर दहिया ने कहा कि चार नए वैक्सीनेशन सेंटर शुरू किए गए हैं, ताकि लोगों को इसका फायदा मिल सकें.
जबलपुर में ड्राइव-इन वैक्सीनेशन की शुरुआत
जबलपुर शहर में ड्राइव-इन वैक्सीनेशन शुरू किया गया हैं.
ड्राइव-इन वैक्सीनेशन की शुरुआत
घंटों इंतजार के बाद टीके का नंबर, बढ़ी 'ड्राइव इन वैक्सीनेशन' की मांग
हालांकि, शहर में अभी भी वैक्सीन की कमी बनी हुई हैं. 2000 से ज्यादा लोगों को अभी तक वैक्सीन नहीं लग पाई हैं, लेकिन इस नए कार्यक्रम से लोगों को जरूर फायदा होगा.