जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज (Netaji Subhash Chandra Bose Medical College) में अध्ययनरत चार जूनियर डॉक्टरों के ऊपर प्राणघातक हमला (Attack on Junior Doctors) हुआ है, ये हमला उनके ऊपर उस दौरान हुआ, जब वे अपने दोस्तों के साथ गढ़ा बाजार से भगवान गणेश की प्रतिमा खरीदकर हॉस्टल में स्थापित करने जा रहे थे, जैसे ही यह जूनियर डॉक्टर्स हॉस्पिटल के सामने पहुंचे, आठ से 10 लोग हथियारों से लैस होकर उनके पास पहुंचे और विवाद करने लगे, कुछ ही देर में यह विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने उन पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर जख्मी कर दिया, फिर मौके से फरार हो गए.
करना था गणेश प्रतिमा की स्थापना
हॉस्टल नंबर एक में रहने वाले जूनियर डॉक्टर्स हर साल हॉस्टल में गणेश प्रतिमा की स्थापना (Ganesh Chaturthi Worship) करते हैं, इस वर्ष भी सभी जूनियर डॉक्टर मिलकर गणेश प्रतिमा खरीदने शहर गए हुए थे, वापस जब वे लोग ढोल-नगाड़ों के साथ अपने हॉस्टल के सामने पहुंचे, तभी कुछ अज्ञात युवक पहुंचे और उनसे विवाद करने लगे. विवाद के बाद अचानक ही युवकों ने चाकू निकाले और चार जूनियर डॉक्टरों पर हमला कर दिया, इस हमले में चारों जूनियर डॉक्टरों को चोटें आई हैं, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है.