मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व नगर निगम अधिकारी के बेटे ने डॉगी को मारी गोली, मालिक ने गृह मंत्री अमित शाह को भेजी शिकायत, मेनका गांधी ने लिया संज्ञान - vijay nagar police station

विजय नगर थाना (vijay nagar police station) के मथुरा बिहार कॉलोनी में देर रात एक पालतू डॉगी को योगेश चंदेल नाम के युवक ने गोली मार दी. गोली मारने का कारण डॉगी का तेज भौंकना बताया जा रहा है. गोली मारने से डॉगी की मौके पर ही मौत हो गई.

doggy shoot dead
डॉगी की मौत

By

Published : Nov 15, 2021, 11:11 AM IST

Updated : Nov 15, 2021, 1:33 PM IST

जबलपुर।विजयनगर स्थित मथुरा विहार कॉलोनी में देर रात एक पालतू डॉगी (doggy) को एक व्यक्ति ने सिर्फ इसलिए गोली मार दी, क्योंकि वह भौंक रहा था. इस घटना के बाद से पूरी कॉलोनी में दहशत का माहौल बन गया है. वहीं मालिक ने आरोपियों के खिलाफ विजय नगर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाकर आरोपियों पर सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है. वहीं भाजपा सांसद मेनका गांधी ने इस मामले को स्वतः संज्ञान में लिया है.

क्या इतना बड़ा कसूर था डॉगी का
जानकारी के मुताबिक, विजय नगर थाना (vijay nagar police station) के मथुरा बिहार कॉलोनी में देर रात एक पालतू डॉगी को योगेश चंदेल नाम के युवक ने गोली मार दी. गोली मारने का कारण डॉगी का तेज भौंकना बताया जा रहा है. गोली मारने से डॉगी की मौके पर ही मौत हो गई. इस संबंध में डॉगी मालिक ने विजय नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. मालिक ने अपनी शिकायत गृह मंत्री अमित शाह, सीएम शिवराज सिंह, नरोत्तम मिश्रा को भी भेज कर पूछी है कि क्या मेरे डॉगी का इतना बड़ा कसूर था कि उसे गोली मार दी गई.

हार्ट अटैक से प्रिंसेस का निधन, राजकीय सम्मान के साथ हुई अंतिम विदाई

पुलिस ने योगेश चंदेल और उसके चाचा को किया गिरफ्तार
डॉगी के मालिक की शिकायत पर विजय नगर थाना पुलिस ने योगेश चंदेल और उसके चाचा के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी योगेश चंदेल पूर्व नगर निगम अधिकारी का बेटा है, जिसने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने योगेश की बंदूक भी जब्त कर ली है.

Last Updated : Nov 15, 2021, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details