जबलपुर।विजयनगर स्थित मथुरा विहार कॉलोनी में देर रात एक पालतू डॉगी (doggy) को एक व्यक्ति ने सिर्फ इसलिए गोली मार दी, क्योंकि वह भौंक रहा था. इस घटना के बाद से पूरी कॉलोनी में दहशत का माहौल बन गया है. वहीं मालिक ने आरोपियों के खिलाफ विजय नगर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाकर आरोपियों पर सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है. वहीं भाजपा सांसद मेनका गांधी ने इस मामले को स्वतः संज्ञान में लिया है.
क्या इतना बड़ा कसूर था डॉगी का
जानकारी के मुताबिक, विजय नगर थाना (vijay nagar police station) के मथुरा बिहार कॉलोनी में देर रात एक पालतू डॉगी को योगेश चंदेल नाम के युवक ने गोली मार दी. गोली मारने का कारण डॉगी का तेज भौंकना बताया जा रहा है. गोली मारने से डॉगी की मौके पर ही मौत हो गई. इस संबंध में डॉगी मालिक ने विजय नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. मालिक ने अपनी शिकायत गृह मंत्री अमित शाह, सीएम शिवराज सिंह, नरोत्तम मिश्रा को भी भेज कर पूछी है कि क्या मेरे डॉगी का इतना बड़ा कसूर था कि उसे गोली मार दी गई.