जबलपुर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्यामाचरण शुक्ल और पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल के भाई स्व डॉ. ईश्वरी चरण शुक्ल की बहू डॉ. रचना शुक्ल की सांप के काटने से मौत हो गई. दरअसल सांप काटने से डॉ रचना शुक्ला को कार्डियक अरेस्ट आया और उनकी मौत हो गई. रचना शुक्ला जिला अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ थीं. डॉ रचना शुक्ला को बीते 22 अक्टूबर को जबलपुर के नया गांव इलाके में बने उनके घर में कार से सब्जी निकालने के दौरान सांप ने पैर में काटा था.
सांप काटने से पूर्व सीएम श्यामाचरण शुक्ल की पुत्रवधू डॉक्टर रचना की मौत - Former Chief Minister Shyamacharan Shukla
शहर की जानीमानी गायनेकोलॉजिस्ट डॉ रचना शुक्ला की मौत सांप के काटने से हो गई. मृतक पूर्व सीएम श्यामाचरण शुक्ल की पुत्रवधू हैं.
इसके बाद डॉ. रचना को उनके पति डॉ. अनिरुद्ध शुक्ल तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया था, लेकिन 23 तारीख की सुबह डॉ. रचना शुक्ला ने हालत में सुधार होने पर अपनी 8 साल की बेटी सारा की पढ़ाई कराने की जिद कर बिना डिस्चार्ज के मेडिकल अस्पताल से अपने घर आ गई थीं.
सांप के काटने के बाद डॉ रचना को जो एंटी वेनम इंजेक्शन लगाया जाना था, वह उन्हें तब तक नहीं लगाया जा सका था, जिसकी वजह से शरीर में जहर धीरे-धीरे फैलने लगा और 23 तारीख की देर शाम डॉ. रचना को दोबारा मेडिकल ले जाया गया, जहां एक के बाद एक आए तीन कार्डियक अरेस्ट की वजह से इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.