मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवा DOCTOR की अनोखी पहल: दो माह से जरूरतमंदों को मुहैया करा रहे खाना - डॉक्टर ब्रजेश उपाध्याय

युवा डॉक्टर दो माह से लगातार सेवाकार्य कर रहे है. कोरोना पॉजिटिव मरीज और तीमारदारों को खाना, राशन मुहैया करा रहे हैं.

doctor-providing-food-to-the-needy-for-two-months
युवा DOCTOR की अनोखी पहल

By

Published : Jun 6, 2021, 1:03 PM IST

जबलपुर।कोविड पॉजिटिव मरीजों से उनके सगे-संबंधी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ते नजर आ रहे हैं. ऐसे में जबलपुर के एक युवा डॉक्टर कोरोना के इस तूफान में उम्मीद की लौ जलाए हुए हैं. डॉक्टर ब्रजेश उपाध्याय रोजाना कोरोना पॉजिटिव मरीज और तीमारदारों को खाना, राशन मुहैया करा रहे हैं.


सेवाकार्य करने वालों की संख्या बढ़ रही


कोरोना कर्फ्यू के दौरान हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचे, इसका ध्यान रखा जा रहा हैं. प्रशासन के साथ ही युवा समाजसेवी द्वारा हर क्षेत्र में जाकर गरीब तबके के लोगों तक दो वक्त का भोजन पहुंचाया जा रहा हैं. दो माह से जरूतरमंदों को भोजन, राशन सहित मास्क, सैनिटाइजर उपलब्ध करा रहे हैं. प्रतिदिन इस तरह सेवाकार्य करने वालों की संख्या बढ़ रही हैं.

युवा DOCTOR की अनोखी पहल

देवास में समाजसेवी सुशीला जैन 21 जरूरतमंद परिवारों को 3 माह के लिए लेगी गोद


युवा डॉक्टर का कहना है कि ऐसे समय में हम सभी को आगे आकर काम करना चाहिए. इस विपत्ति की घड़ी में कोई भी गरीब खाली पेट न रहे, इसे ध्यान में रखते हुए काम किया जा रहा हैं. इंसानियत भी यही कहती है कि बेसहारा लोगों की मदद करों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details