भोपाल। एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने दिवाली की खरीदारी में लोकल फॉर वोकल (Local for Vocal) को बढ़ावा देने के लिए छोटे दुकानदारों से स्थानीय उत्पाद की खरीदने की अपील की. दूसरी ओर केंद्र सरकार ने ऑनलाइन खरीदारी पर जोर देने को लेकर एडवाइजरी जारी भी कर दी. ऐसे में इन दोनों का असर दिवाली के बाजार पर साफ दिखाई दे रहा है. दिवाली के बाजार में भीड़ तो ज्यादा दिखाई दे रही है, लेकिन बिक्री नहीं होने से व्यापारी निराश हैं. वहीं लोकल फॉर वोकल के लिए अपनी सामग्री तैयार कर बेचने के लिए बैठे छोटे दुकानदार भी हताश हैं.
50 फीसदी रह गई ग्राहकी
प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार के इन दोनों ही अपीलों का असर दिवाली के बाजार पर दिख रहा है. व्यापारी मुकेश गोयल ने बताया कि ऑनलाइन खरीदारी और महंगाई के चलते मार्केट में ग्राहकी आधी हो गई है. लोग बाजार पहुंच तो रहे हैं, लेकिन खरीदारी कम कर रहे हैं. रेडीमेड गारमेंट, शूज, सजावट का सामान और खानपान की चीजें भी ऑनलाइन ही मंगाई जा रही हैं. ऑनलाइन खरीदारी और महंगाई के चलते रिटेल में ग्राहकी 50 फीसदी रह गई है.
बाजार में 50 फीसदी घटी बिक्री बनारस में प्रधानमंत्री ने लोगों से की थी अपील
दो दिन पहले बनारस में पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि लोकल सामानों की खरीदारी ज्यादा करें. वही केंद्र सरकार ने कुछ देशों में कोरोना संक्रमण के पैर पसारने के चलते एडवाइजरी जारी कर कहा कि ऑनलाइन खरीदारी में ही समझदारी है. जब तक जरूरी न हो बाजार ना जाएं और बाजार की भीड़भाड़ से दूर रहने की कोशिश करें.
इस विशेष पुष्प को चढ़ाने से लक्ष्मी जी होती हैं प्रसन्न, लेकिन फूल बाजार पर भी महंगाई की मार
लोकल फॉर वोकल वाले भी ग्राहकों कर रहे इंतजार
पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकल फॉर वोकल के नारे के साथ स्थानीय उत्पादों की खरीदारी को बढ़ावा देने की बात कही थी. इसको लेकर शुभलता शर्मा और वरुण रॉय ने अपनी दुकान लगाई. शुभलता ने सोया वैक्स के जरिए मोमबत्तियां तैयार की हैं, जो कि काफी किफायती दामों में बेच रही हैं. वहीं वरुण ने मंदिर से निकले हुए फूलों से हवन सामग्री के साथ चलने वाली अनूठे दिए बनाए हैं. उनको जलाने से वातावरण शुद्ध होता है. दोनों का कहना है कि हमारे उत्पादों की बिक्री बहुत कम हो रही है. हम ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं.
दीपावली पर बाजार में अजीब ऑफर, मोबाइल खरीदो और ले जाओ एक लीटर पेट्रोल फ्री
कांग्रेस ने लगाया दोहरा मापदंड का आरोप
बाजार में कोरोना के असर को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का कहना है कि सरकार अपनी सुविधा के अनुसार गाइडलाइन जारी करती है और नियम बनाती है. सलूजा ने कहा कि अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है और व्यापारी परेशान है, लेकिन सरकार दोहरा रवैया अपना रही है. जिसके चलते खरीदारी पर असर पड़ रहा है. सरकार को इस तरह ध्यान देना चाहिए.
Diwali 2021: महंगाई ने कम की 'दीपक की रोशनी', लागत के पैसे भी नहीं निकाल पा रहे कुम्हार
कोरोना की पहली लहर से बन रही ऐसी स्थिति
बाजार पर महंगाई का साया पिछले 2 साल यानी कोरोना की पहली लहर से ही छाया हुआ है. हर चीज के दाम आसमान छू रहे है. दुकानदारों ने बताया कि इस बार घरों में सजावट के लिए बाजार में कुछ खास नया आइटम नहीं आया है. दरवाजे पर लगने वाली फूलों की झालर पिछले साल 100 रुपए में मिल जाती थी. इस साल हो 200 रुपए में मिल रही है.
बनावटी फूलों का गुलदस्ता भी 150 से बढ़कर 200 रुपए तक पहुंच गया है. लाइटिंग और झालर के आइटम के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है. एलईडी लाइट पिछले साल 250 में मिल रही थी, इस साल 300 से 350 रुपए में मिल रही है. वही बंदनवार, मोमबत्ती, शुभ दीपावली बैनर, फैंसी परदों की कीमतों में भी उछाल आया है.