जबलपुर । मंगलवार को जब प्रदेश में दिव्यांग दिवस मनाया जा रहा था तो वहीं दूसरी ओर एक दिव्यांग दंपत्ति मदद की गुहार को लेकर जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. जनसुनवाई में दिव्यांग दंपत्ति ने एसपी अमित सिंह को बताया कि जीवन चलाने के लिए वो रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नं-6 के बाहर छोटी सी दुकान चलाता है.
दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग दंपत्ति ने लगाई मदद की गुहार - Divyang couple pleaded for help
मंगलवार को पूरे देश में दिव्यांग दिवस मनाया गया. वहीं जबलपुर में एक दंपत्ति जनसुनवाई में एसपी के पास सुरक्षा की गुहार लगाते दिखे. एक ग्राहक ने दिव्यांग को धमकाया, जिसके बाद वे एसपी कार्यालय पहुंचे.
एसपी ने की दिव्यांग की मदद
दंपत्ति ने बताया कि एक ग्राहक का मोबाइल कहीं गुम हो गया था और वो चोरी का झूठा आरोप हमारे ऊपर लगा रहा है. ग्राहक का कहना है कि मोबाइल दुकान में रह गया था. ग्राहक ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट लिखा दी है, जिससे दिव्यांग दंपत्ति डरे हुए हैं. दिव्यांग का कहना है कि वो दुकान नहीं लगने दे रहा है और गाली देकर धमका रहा है. जिसके बाद एसपी ने दुकान पर जाकर दुकान खुलवाई और दंपत्ति को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया