मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनुसूचित जाति विभाग की संभागीय बैठक, मंत्री लखन घनघोरिया ने अधिकारियों से की वन टू वन चर्चा - वन टू वन चर्चा

कमलनाथ सरकार बनने के बाद प्रदेश की पहली अनुसूचित जाति विभाग की संभाग स्तरीय बैठक जबलपुर में हुई, इसमें मंत्री लखन घनघोरिया ने विभाग के अधिकारियों से वन टू वन चर्चा की

अनुसूचित जाति विभाग की संभाग स्तरीय बैठक

By

Published : Sep 10, 2019, 8:15 AM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद पहली बार अनुसूचित जाति विभाग की संभाग स्तरीय बैठक जबलपुर में हुई, जिसमें सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया, प्रमुख सचिव विनोद सिंह, अनुसूचित जाति आयुक्त मुख्तार अख्तर, संभागीय आयुक्त राजेश बहुगुणा सहित सभी आठ जिले से आए अनुसूचित जाति विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

पहली अनुसूचित जाति विभाग की संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन


करीब 2 घंटे तक चली बैठक में सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया ने सभी अधिकारियों से वन टू वन चर्चा की. मंत्री लखन घनघोरिया ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए की शासन की योजना का हर व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिया जाए. सामाजिक न्याय मंत्री ने ये भी कहा कि जबलपुर प्रदेश का सेंटर है, क्योंकि जबलपुर संभाग से ही मुख्यमंत्री कमलनाथ आते हैं, यहीं से विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी हैं. लिहाजा शासन की योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वन हो उसको अधिकारी सुनिश्चित करें.

पढ़ेः बारिश में बर्बाद हुई सड़कें और गड्ढे बीजेपी के 15 साल की देन,हम बना रहे हैं राज्य स्तरीय नीति - पीसी शर्मा


मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य ये देखना था कि कहीं ऐसा तो नहीं कि शासन की योजना सिर्फ कागजों तक ही सिमट कर रह गई हो. बैठक में अत्याचार निवारण के संबंध में भी चर्चा की गई थी कितने लोगों को इसमें राहत मिली है और कितनों को बचाया गया है. साथ ही बच्चों की शिक्षा पर भी इस बैठक में विशेष फोकस रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details