जबलपुर। शहर की जनता को एक बार फिर पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है. शहर में रमनगरा जलशोधन संयंत्र के जरिये जलापूर्ति की जाती है, जिसमे अभी मेंटेनेंस का काम चल रहा है. मेंटेनेंस के लिए विद्युत मंडल द्वारा असपास के इलाके में वाटर स्पालाई बंद कर दी गई है, जिससे भरी बरसात में लोगों को पानी की बूंद-बूंद के लिए भटकना पड़ रहा है.
जबलपुर: बारिश के मौसम में भी पानी के लिए लोग हो रहे हैं परेशान, ये है वजह
जबलपुर की जनता को भरी बरसात में पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है. रमनगरा जलशोधन संयंत्र में मेंटेनेंस का काम चलन के कारण असपास के इलाके में वाटर स्पालाई बंद कर दी गई है.
विद्युत मंडल द्वारा किया जाने वाले शटडाउन के चलते रम नगरा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से जलापूर्ति बाधित रहने की वजह से लगभग 36 वार्डों की 16 पानी की टंकिया नहीं भरी जा सकेंगी, जिससे आधे शहर में शाम के वक्त पानी की सप्लाई बाधित हो गई है. शटडाउन के चलते शहर के बिड़ला धर्मशाला, गढ़ा, श्रीनाथ की तलैया, लेमागार्डन, आनंद नगर, कोतवाली, मदर टेरेसा, नेपियर टाउन, राइट टाउन जैसे करीब दर्जन भर इलाके ऐसे है, जिनमे जलापूर्ति प्रभावित रहेगी.
हालांकि नगर निगम प्रशासन का कहना है कि लोगों को पानी की किल्लत न हो इसके लिए प्रभावित इलाको में टैंकर के जरिए जलापूर्ति की जाएगी, ताकि लोगों को पानी मिल सके.